Posts

Showing posts from February, 2020

क्षयरोग

Image
TUBERCULOSIS /IDENTIFICATION OF TUBERCULOSIS:- टीबी एक संक्रामक बीमारी है , जो   माइकोबैक्टीरियम   बैक्टीरिया के कारण होती है। इस बीमारी का सबसे अधिक प्रभाव फेफडों पर होता है। फेफड़ों के अलावा ब्रेन , यूटरस , मुंह , लिवर , किडनी , गले आदि में भी टीबी हो सकती है। बताते चलें कि सबसे सामान्य    फेफड़ों का टीबी है , जो कि हवा के जरिए एक से दूसरे इंसान में फैलती है। टीबी के मरीज के खांसने और छींकने के दौरान मुंह - नाक से निकलने वालीं बारीक बूंदें इन्हें फैलाती हैं। फेफड़ों के अलावा दूसरी कोई टीबी एक से दूसरे में नहीं फैलती। टीबी खतरनाक इसलिए है क्योंकि यह शरीर के जिस हिस्से में होती है , सही इलाज न हो तो उसे बेकार कर देती है। इसलिए टीबी के आसार नजर आने पर जांच करानी चाहिए। लक्षण :- खांसी आना :- टीबी सबसे ज्यादा फेफड़ो को प्रभावित करती है , इसलिए शुरुआती लक्षण खांसी आना है। पहले तो सूखी खांसी आती है लेकिन बाद में खांसी के साथ ...